¡Sorpréndeme!

पटना: नौकरी मांग रहे STET अभ्यर्थियों पर बरसीं लाठियां, सड़क पर गिर गए सिटी मजिस्ट्रेट | Bihar STET News

2021-06-29 578 Dailymotion

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार यानी 29 जून को एसटीईटी अभ्यर्थियों (STET Candidates) ने जोरदार प्रदर्शन किया.... इस दौरान प्रदर्शनकारी शिक्षामंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Chaudhary) के आवास तक पहुंच गए..... जिन्हें हटाने के लिए पुलिस (Bihar Police) ने अभ्यर्थीयों पर जमकर लाठियां चलाईं....... इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं....... इस बीच बिहार के शिक्षा मंत्री मीडिया के सामने आए.... और एसटीईटी की भर्ती प्रक्रिया पर क्या कुछ कहा है सुनिये....